boltBREAKING NEWS

राजस्थान में 6 ट्रेन का ठहराव बढ़ाया गया:रामगंजमंडी, बूंदी, लाखेरी, दरा, मोड़क, केशोरायपाटन, कापरेन और चौमहला स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा फायदा

राजस्थान में 6 ट्रेन का ठहराव बढ़ाया गया:रामगंजमंडी, बूंदी, लाखेरी, दरा, मोड़क, केशोरायपाटन, कापरेन और चौमहला स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा फायदा

कोटा। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा देखते हुए कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली 6 जोड़ी गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव 6 महीने की अवधि के लिए और बढ़ाया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेल प्रशासन ने बांद्रा-बरौनी, अवध एक्सप्रेस, दयोदय एक्सप्रेस, इंदौर जोधपुर रणथंभोर, बांद्रा हरिद्वार देहरादून व बिलासपुर बीकानेर ट्रेन का ठहराव फरवरी के पहले सप्ताह तक बढ़ाया है। इन गाड़ियों के ठहराव बढ़ने से कोटा मंडल के रामगंजमंडी, बूंदी, लाखेरी, दरा, मोड़क, केशोरायपाटन, कापरेन व चौमहला स्टेशनों के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

इन गाड़ियों का बढ़ाया ठहराव

- गाड़ी संख्या 19037/ 19038 बांद्रा- टर्मिनल- बरौनी-बांद्रा टर्मिनल के बीच रोज चलने वाली अवध एक्सप्रेस का रामगंजमंडी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव 5 अगस्त तक किया गया था। जिसको बढ़ाकर अब 1 फरवरी 2024 तक किया गया है।

- गाड़ी संख्या 19607/ 19608 कोलकाता मदार कोलकाता के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का बूंदी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव 7 अगस्त तक किया गया था। जिसको बढ़ाकर अब 3 फरवरी 2024 तक किया गया है।

- गाड़ी संख्या 12181/ 12182 जबलपुर अजमेर जबलपुर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का लाखेरी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव 6 अगस्त तक किया गया था। जिसको बढ़ाकर अब 2 फरवरी 2024 तक किया गया है।

- गाड़ी संख्या 12465/ 12466 इंदौर जोधपुर इंदौर के बीच चलने वाली रणथंभौर सुपरफास्ट ट्रेन का दरा स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव 5 अगस्त तक किया गया था। जिसको बढ़ाकर अब 1 फरवरी 2024 तक किया गया है।

- गाड़ी संख्या 19019/ 19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का मोड़क स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव 5 अगस्त तक किया गया था। जिसको बढ़ाकर अब 1 फरवरी 2024 तक किया गया है। वहीं केशवरायपाटन व कापरेन स्टेशनों प्रायोगिक ठहराव अब 2 फरवरी 2024 तक किया गया है।

- गाड़ी संख्या 20845/ 20846 बिलासपुर बीकानेर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का चौमहला स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव 8 अगस्त तक किया गया था। जिसको बढ़ाकर अब 4 फरवरी 2024 तक किया गया है।